James Anderson needs 8 wickets to complete 1000 first class wickets| Oneindia Sports

2021-05-30 30



Barring a late injury, James Anderson will play his 24th Lord's Test this week. It comes almost exactly 18 years after his first. His record at the ground with 103 wickets at an average of 23.89 with six five-fors, would please most players as full career statistics. Also, James Anderson eyes 1000 first class wickets as he needs only 8 wickets to do so.


James Anderson, महान तेज गेंदबाज. इंग्लैंड के महान खिलाड़ियों में से एक. एक ऐसा खिलाड़ी जो बढती उम्र के साथ और निखरता चला गया. कामयाबी के उस शिखर पर चला गया. जहाँ पहुंचना अब किसी तेज गेंदबाज के लिए सपने जैसा होगा. टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट. इतिहास के पहले तेज गेंदबाज हैं. जिन्होंने ये आंकड़ा पार किया है. James Anderson के नाम 614 विकेट हो चुके हैं. 38 साल का ये तेज गेंदबाज अब एक बड़ा मुकाम हासिल करने जा रहा है. 1000 फर्स्ट क्लास विकेटों का रिकॉर्ड. इस रिकॉर्ड से बस आठ कदम ही James Andersonदूर है.

#JamesAnderson #England #ENGvsNZ